कोरोना टेस्टिंग को लेकर भारत सरकार ने एक ऐसा दावा किया है जिसने तहलका मचा दिया है. सीएसआईआर की आईजीआईबी टीम ने एक नई तरह की टेस्ट किट ईजाद की है. इस टेस्ट को 'फ़ेलूदा' नाम दिया गया है. कागज की पतली स्ट्रिप में उभरी लाइन बता देगी की आप कोरोना पॉजिटिव हैं या निगेटिव. यह टेस्ट मिनटों में बता देगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं. #Feluda #SatyajitRay #Covid19 #CSIR #TATA #Coronavirus #TestKit

0 Comments